For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सभी फसलों पर एमएसपी देने वाला हरियाणा पहला राज्य : धनखड़

06:12 AM Dec 18, 2024 IST
सभी फसलों पर एमएसपी देने वाला हरियाणा पहला राज्य   धनखड़
Advertisement

चंडीगढ़, 17 दिसंबर (ट्रिन्यू)
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां सभी 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदा जा रहा है। उन्होंने पंजाब सरकार से भी अपील की कि वह हरियाणा की तर्ज पर अपने किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने की व्यवस्था लागू करे।
धनखड़ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हरियाणा सरकार ने पिछले दस वर्षों में किसानों को जोखिम प्रबंधन के तहत 12,400 करोड़ रुपये बतौर मुआवजा दिया है, जबकि कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने अपने दस वर्ष के कार्यकाल में सिर्फ 1,200 करोड़ रुपये मुआवजा दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि हुड्डा अपनी रिपोर्ट को दस साल तक दबाए बैठे रहे और किसानों के हितों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
किसान आंदोलन पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी मांगें रखने के लिए आंदोलन करना हर किसी का अधिकार है, लेकिन किसी भी आंदोलन को किसी अन्य को परेशान करने का अधिकार नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के हित पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
धनखड़ ने कहा कि भाजपा की जीत पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच, कल्याण कार्यों और देश को विकसित बनाने के संकल्प पर मुहर है। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को पहले किसानों को एमएसपी पर खरीदने की व्यवस्था लागू करनी चाहिए, उसके बाद इस मुद्दे पर राजनीति करनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement