सीएम सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के विजन से आगे बढ़ रहा हरियाणा : जगमोहन
करनाल, 8 जनवरी (हप्र)
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के ऩॉन स्टॉप विजन से हरियाणा आगे बढ़ रहा है। कृषि, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं।
हर क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास हो रहा है। विधायक जगमोहन आनंद बुधवार को कैंप कार्यालय में आमजन की समस्याओं को सुनने के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए यह बयान दिए। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में सरकारी नौकरियों की लिस्ट जारी होने से पहले ही अखबारों की हैडलाइन बन जाती थी। ऐसी व्यवस्था से पात्र युवा नौकरी से वंचित रह जाता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस व्यवस्था को बदलने का काम भाजपा सरकार ने किया है। आज हरियाणा में बिना खर्ची-पर्ची के गरीब परिवार का युवा मेरिट के आधार पर एचसीएस भर्ती हो रहा है। अब किसी भी युवा को नौकरी के लिए किसी की सिफारिश की आवश्यकता नहीं पड़ती। वर्तमान सरकार ने नौकरियों में पारदर्शी भर्ती सिस्टम खड़ा करके युवाओं की मेहनत को सम्मान दिया है।
मेरिट के आधार पर खर्ची-पर्ची के बिना नौकरी का यह अधिकार वर्तमान सरकार ने उपलब्ध करवाया है। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि नॉन स्टॉप गति से विकास कार्य हो रहे हैं।
हर इलाके में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया जा रहा है। उन्होंने अपने कैंप कार्यालय में आमजन की समस्याओं को भी सुना।