मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जितना दिल्ली का हक बनता है उससे ज्यादा पानी दे रहा हरियाणा : यादव

08:04 AM Jun 01, 2024 IST
Advertisement

झज्जर, 31 मई (हप्र)
प्रदेश के सिंचाई मंत्री अभय यादव ने उन आरोपों को सिरे से खारिज किया है जिसमें दिल्ली सरकार ने हरियाणा पर उनके हिस्से का पानी रोकने का आरोप लगाया है और एक याचिका भी दायर की है। अभय यादव ने कहा है कि हरियाणा के पानी पर दिल्ली का जितना अधिकार बनता है उससे भी ज्यादा पानी उन्हें मुहैया कराया जा रहा है। यहां पत्रकारों से बातचीत में अभय यादव ने बताया कि मौजूदा समय में दिल्ली सरकार को हरियाणा की तरफ से 719 क्यूसेक की बजाय एक हजार 49 क्यूसेक पानी उपलब्ध कराया जा रहा है जोकि उसके अधिकार क्षेत्र से ज्यादा है। सिंचाई मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पानी के मामले को लेकर जो हरियाणा के खिलाफ याचिका दायर की है उसका जवाब समय रहते प्रदेश सरकार अदालत में दे देगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा पानी के मामले में दिल्ली के साथ किसी प्रकार की राजनीति नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जितनी हरियाणा को पानी की जरूरत है उसके पास उतना पानी उपलब्ध नहीं है लेकिन फिर भी अपने संसाधनों व प्रबंधन से हरियाणा सरकार व्यवस्था को ठीक रख रही है। उन्होंने दिल्ली सरकार को सलाह दी है कि वह आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करने की बजाय दिल्ली में खराब हो रहे पानी की वेस्टेज को ठीक करने के साथ-साथ प्रबंधन को ठीक करे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement