हरियाणा ने बिजली सुधारों को किया लागू : नन्दलाल
पंचकूला, 28 मई (हप्र)
हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष नन्दलाल शर्मा ने कहा कि एचईआरसी के सदस्य के तौर पर नरेश सरदाना ने बेहतरीन कार्य किया है। सरदाना के पास बिजली उत्पादन, प्रसारण, सिस्टम संचालन, प्रशासन और विनियामक शासन का व्यापक अनुभव है।
शर्मा मंगलवार को एचईआरसी के पंचकूला स्थित कार्यालय में सरदाना के कार्यकाल की समाप्ति के अवसर पर आयोजित फेयरवेल पार्टी की अध्यक्षता कर रहे थे।
इस मौके पर एचईआरसी के सदस्य (विधि) मुकेश गर्ग, सचिव नरेंद्र कुमार सहित आयोग के तमाम अधिकारीगण एवं कर्मचारी मौजूद थे। नन्दलाल शर्मा ने कहा कि हरियाणा देश का दूसरा प्रांत है, जिसने अपने यहां बिजली सुधारों को लागू किया और 1998 में हरियाणा में विद्युत विनियामक आयोग की स्थापना की। आज बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व तरक्की हुई है।
शर्मा ने कहा कि एचईआरसी के न्यायिक आदेशों में सरदाना के तकनीकी ज्ञान की झलक देखने को मिलती है, यह उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी सरदाना प्रदेश हित में लोगों की सेवाएं करते रहेंगे। मंच का संचालन उप निदेशक (मीडिया) प्रदीप मलिक ने किया।
वहीं, एचईआरसी के सदस्य नरेश सरदाना ने कहा कि आयोग में उन्होंने 29 मई 2019 को कार्यभार संभाला था, उससे पहले
एचएसईबी और बाद में एचएसईबी का पुनर्गठन होने के बाद यूएचबीवीएन में अपनी सेवाएं दीं।