मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेना में हरियाणा से सबसे ज्यादा सैनिक, गर्व की बात : राजबीर फरटिया

10:48 AM Dec 15, 2024 IST
भिवानी में शनिवार को शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते विधायक राजबीर फरटिया। -हप्र

भिवानी, 14 दिसंबर (हप्र)
विधायक राजबीर फरटिया ने शनिवार को हलके के गांव सुधीवास में अमर शहीद नायक बलबीर मान की प्रतिमा का अनावरण किया और शहीद को पुष्प अर्पित कर नमन किया।
विधायक भाई राजबीर फरटिया ने मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सेना में हरियाणा प्रदेश के सबसे अधिक सैनिक हैं, जो हमारे लिए गर्व की बात है और बॉर्डर पर सैनिक दिन रात दुश्मनों से हमारे देश की रक्षा करते हैं, तभी हम सभी चैन की नींद सो पाते हैं। उन्होंने कहा कि अमर शहीद भाई बलबीर मान ने सैनिक के रूप में देश की अपार सेवा की और देश सेवा करते-करते अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
उन्होंने कहा कि पूरे सुधीवास गांव एवं मान परिवार ने शहीद भाई बलबीर के सम्मान में प्रतिमा स्थापित कर कार्यक्रम का आयोजन किया इसके लिए सभी को हार्दिक बधाई। इस दौरान प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में समस्त मान परिवार, पूरा सुधीवास गाँव एवं गणमान्य हलकावासी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement