मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हरियाणा सरकार की सोच किसान हितैषी : डूडीवाला

06:57 AM Jul 02, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव डोहका में ग्रामीणों को संबोधित करते हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील डूडीवाला। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 1 जुलाई (हप्र)
हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील डूडीवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार की सोच किसान हितैषी है और सरकार की योजनाओं का उन्हें सीधे रूप से धरातल पर फायदा मिल रहा है। क्षेत्र की जनसमस्याओं के निपटान बारे सीएम सहित मंत्री व अधिकारी भी गंभीर हैं और आने वाले समय में लोगों के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। सुनील डूडीवाला ने गांव डोहका के निजी स्कूल में आयोजित परिवार मिलन समारोह के दौरान क्षेत्र के पहुंचे नागरिकों से सीधा संवाद किया और उनसे चर्चा करते हुए जनसमस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम को लगातारी जारी रखने का निर्णय लिया गया। मौके पर उन्होंने 1100 पौधे वितरित करके पर्यावरण संरक्षण को बचाने का संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर अजीत नंबरदार सरपंच डूडीवाला नंदकरण, सत्यनारायण सरपंच डूडीवाला किशनपुरा, पुरषोत्तम सरपंच रामपुरा, बजरंग सरपंच डोहका मौजी, जितेंद्र सरपंच अटेला कलां, नेतराम ढोहका, विद्याचंद कालुवाला सहित अनेक गांवों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement