For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा सरकार का फिल्म प्रमोशन पर विशेष फोकस : मनदीप बराड़

08:56 AM Jun 15, 2024 IST
हरियाणा सरकार का फिल्म प्रमोशन पर विशेष फोकस   मनदीप बराड़
नयी दिल्ली में शुक्रवार को सूचना, जनसंपर्क एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़ स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के साथ ।
Advertisement

चंडीगढ़, 14 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा फिल्म एंड एंटरटेनमेंट पॉलिसी के तहत स्क्रीनिंग कम इवेल्यूएशन कमेटी की चार दिवसीय दूसरी बैठक का आयोजन शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित फिल्म डिविजन ऑडिटोरियम में हुआ। इस दौरान 17 फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई। स्क्रीनिंग प्रक्रिया के समापन अवसर पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़ विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि परंपरागत संस्कृति को संरक्षित करने के साथ-साथ फिल्म नीति के माध्यम से सिनेमा को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार विकासात्मक स्वरूप के साथ ही सांस्कृतिक विधा को भी केंद्रित कर योजनाओं को मूर्त रूप दे रही है। प्रदेश सरकार फिल्म प्रमोशन के लिए निरंतर प्रयासरत है और पूरा फोकस हर पहलू से किया जा रहा है। फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए ही पिछले दो वर्षों से आवेदन आमंत्रित करके हरियाणा फिल्म प्रमोशन बोर्ड के माध्यम से सब्सिडी आवंटित करने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणवी फिल्मों सहित अन्य फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुमति हेतु विशेष स्थानों को चिह्नित किया है। साथ ही, अनुमति के लिए आवेदन प्रक्रिया को बेहद सरल बनाया है। अब ऑनलाइन आवेदन करके शूटिंग हेतु अनुमति ली जा सकती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement