Haryana Government PWD Mechanical Workers Union नयी कार्यकारिणी गठित, अनिल बने चेयरमैन
Haryana Government PWD Mechanical Workers Union हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन का त्रिवार्षिक सम्मेलन रविवार को बड़ेसरा हेड पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की निगरानी में आयोजित किया गया।
Haryana Government PWD Mechanical Workers Unionचुनाव पर्यवेक्षक जिला प्रधान सूरजभान जटासरा, जिला सचिव सुशील आलमपुर, और जिला कोषाध्यक्ष मनदीप की मौजूदगी में पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। इसमें अनिल को चेयरमैन, नरेश बामला को प्रधान, सुरजीत को सचिव, जयंत कोषाध्यक्ष, बिजेंद्र फौजी को उपप्रधान, मैनपाल को संगठन सचिव, शमशेर को सह सचिव, सुखबीर को कार्यालय सचिव, और पवन बड़ेसरा को ऑडिटर नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए जिला प्रधान सूरजभान जटासरा ने कहा कि कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए यूनियन को और मजबूत बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, पुरानी पेंशन बहाली, और खाली पदों पर स्थायी भर्ती जैसी मांगों को लेकर यूनियन संघर्षरत है।
कैप्शन:
भिवानी में हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन त्रिवार्षिक सम्मेलन में शपथ लेते नवनियुक्त पदाधिकारी। -हप्र