For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Government : मॉडल संस्कृति और पीएमश्री स्कूलों में अब 10 साल रहेगी पोस्टिंग, हरियाणा सरकार ने डबल किया शिक्षकों का पीरियड

08:10 PM Jun 06, 2025 IST
haryana government   मॉडल संस्कृति और पीएमश्री स्कूलों में अब 10 साल रहेगी पोस्टिंग  हरियाणा सरकार ने डबल किया शिक्षकों का पीरियड
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 6 जून।
Haryana Government : हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित किए गए मॉडल संस्कृतिक स्कूलों और पीएमश्री स्कूलों में अब शिक्षकों की पोस्टिंग 10 वर्षों के लिए होगी। पहले शिक्षकों की नियुक्ति 5 वर्षों के लिए होती थी। सरकार ने इस अवधि का बढ़ाकर डबल कर दिया है। प्रबंधन सूचना प्रणाली (MIS) पोर्टल पर शुक्रवार को आवेदन का दौर शुरू हो गया।

Advertisement

स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षक एमआइएस पोर्टल पर 13 जून की रात 10 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। मॉडल संस्कृति और पीएमश्री स्कूलों में पढ़ाने के इच्छुक शिक्षकों की आफलाइन परीक्षा इस बार सेंटा (सेंटर फार टीचर एक्रीडेशन) की जगह हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड लेगा। प्राइमरी शिक्षकों को लिए लिखित परीक्षा 70 अंकों की होगी और 30 प्रतिशत अंक अकादमिक के मिलेंगे। अन्य सभी श्रेणी के शिक्षकों के लिए 60 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। 40 प्रतिशत अंक अकादमिक के होंगे।

स्थानांतरण में अकादमिक और परीक्षा में मिले अंकों के साथ एमआइएस पोर्टल का स्कोर आधार बनेगा। प्रदेशभर में कुल 468 मॉडल संस्कृति व पीएमश्री माध्यमिक उच्च विद्यालय और 1420 मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों में रिक्त पदों पर तैनाती के लिए सभी नियमित व अतिथि अध्यापक, स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), कला अध्यापक (सीएंडवी) के साथ ही प्राइमरी शिक्षक और प्रधानाचार्यों, मुख्य अध्यापकों तथा मुख्य शिक्षकों से आवेदन मांगे हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement