हरियाणा सरकार व्यापारी बनकर कर रही काम : सुरेश गुप्ता
करनाल, 20 नवंबर (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि देश में 15 से 30 साल के 30 करोड़ युवाओं के पास रोजगार नहीं है, जबकि मोदी सरकार ने हर साल एक करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। पढ़े लिखे युवा नौकरी के लिए सरकार का दरवाजा खटखटा रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। सुरेश गुप्ता नीतिन खन्ना द्वारा आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं व लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार व्यापारी बनकर काम कर रही है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहले ऐसे सीएम हुए हैं, जिन्हें लोगों की नहीं, बल्कि पार्टी नेताओं और बड़े घरानों की चिंता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी व कुमारी शैलजा के नेतृत्व में जनहित में कार्यकर्ता संघर्ष कर रहे हैं। इस मौके पर जोगिंद्र वाल्मीकि, सुखराम बेदी, एनपीएस चौहान, गुरप्रीत सिंह, बिट्टू संधु, टोनी कक्कड़, केके भाटिया, अश्विनी, संजय चंदेल व बालकिशन शर्मा मौजूद रहे।