मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

National Education Policy : हर छात्र का विकास प्राथमिकता : ढांडा

02:54 AM Feb 03, 2025 IST
गुरुग्राम में रविवार को शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा झाड़सा गांव स्थित कर मॉडल पब्लिक स्कूल में दीनबंधु सर छोटू राम की 144 जयंती के उपलक्ष में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए।-हप्र

गुरुग्राम, 2 फरवरी (हप्र) : प्रदेश के शिक्षा मंत्री ( National Education Policy ) महीपाल सिंह ढांडा ने कहा है कि हरियाणा के हर एक विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास करना शिक्षा विभाग की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तैयार की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन के लिए हरियाणा सरकार कृतसंकल्प है। इस नीति को जल्द से जल्द लागू करने के संदर्भ में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।

Advertisement

National Education Policy : दीनबंधु सर छोटूराम की याद में हुआ कार्यक्रम

शिक्षा मंत्री महीपाल सिंह ढांडा आज झाड़सा स्थित सीआर माॅडल पब्लिक स्कूल में दीनबंधु सर छोटूराम की 144वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। सर छोटूराम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी की ओर से आयोजित किए गए इस समारोह में उन्होंने कहा कि देश में दबे, कुचले, शोषित वर्ग की भलाई के लिए सर छोटूराम ने ऐतिहासिक काम किए। राजस्व मंत्री के रुप में उन्होंने कलम की ताकत मिलते ही भारी कर्ज के बोझ तले दबे किसानों को न्याय दिलवाया।

21 लाख का अनुदान देने की घोषणा

शिक्षा मंत्री महीपाल सिंह ढांडा ने कहा कि हमें बच्चों को केवल डिग्री धारक बनाने की नहीं, अपितु ऐसी शिक्षा देनी होगी, जिससे उनके चरित्र का उत्थान हो और उन्हें दक्षता के आधार पर सही रोजगार मिल सके। बच्चों को ऐसे शूरवीरों, महापुरुषों का इतिहास पढ़ाया जाए, जिन पर वे गर्व की अनुभूति करें और राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना योगदान दें। मुख्य अतिथि ने शैक्षणिक विकास के लिए सर छोटूराम सोसायटी को 21 लाख का अनुदान देने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल के ई-ब्लॉक की भी आधारशिला रखी।

Advertisement

National Education Policy : सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

समारोह में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि दीनबंधु सर छोटूराम ने शिक्षा और किसानों की खुशहाली पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही थी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने किसानों की समृद्धि के लिए 24 फसलों पर एमएसपी को लागू किया।

इन नेताओं ने रखे विचार

इस अवसर पर विधायक तेजपाल तंवर, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष गोपीचंद गहलोत, पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल यादव ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति से प्रेरित व लोक संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सर छोटूराम सोसाइटी के सचिव केके श्योकंद ने सबका आभार व्यक्त किया।

National Education Policy : समारोह में ये रहे मौजूद

समारोह में वित्त विभाग के आयुक्त जयवीर आर्य, पूर्व डीजीपी रंजीव दलाल, सुरेंद्र गहलोत, सोसाइटी प्रधान राजवीर ठाकरान, सुमन दहिया, जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन कसाना, डीईईओ मुनीराम, बीईओ सुमित्रा सिंह, रेडक्रॉस सोसायटी सचिव विकास कुमार, अत्तर सिंह संधू, कमल गांगोली, धर्मवीर कटारिया, आजाद सिंह नेहरा आदि मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Mahipal Singh DhandaNational Education Policyपूर्व डीजीपी रंजीव दलालमहीपालमहीपाल सिंह ढांडासुरेंद्र गहलोतसोसाइटी प्रधान राजवीर ठाकरान