For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Farmers : हरियाणा में सूरजमुखी किसानों को राहत, 3 जुलाई तक बढ़ी खरीद की अवधि

06:51 PM Jul 01, 2025 IST
haryana farmers   हरियाणा में सूरजमुखी किसानों को राहत  3 जुलाई तक बढ़ी खरीद की अवधि
Advertisement

चंडीगढ़, 1 जुलाई (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Advertisement

Haryana Farmers : हरियाणा सरकार ने सूरजमुखी उत्पादक किसानों को बड़ी राहत देते हुए फसल खरीद की अवधि तीन दिन और बढ़ा दी है। अब यह प्रक्रिया 3 जुलाई तक चलेगी। सरकार के इस फैसले से उन किसानों को विशेष राहत मिलेगी, जिनकी फसल जून माह में हुई बारिश के कारण देर से कट पाई और वे समय पर मंडियों तक नहीं पहुंच सके।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि समय पर फसल नहीं बेच पाने के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान का खतरा था। ऐसे में राज्य सरकार ने किसानों के हित को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया है ताकि वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर अपनी उपज बेच सकें।

Advertisement

राज्य में सूरजमुखी की खरीद का कार्य दो प्रमुख एजेंसियों—हैफेड (HAFED) और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन—द्वारा किया जा रहा है। वर्ष 2025-26 में अब तक 47,300 मीट्रिक टन सूरजमुखी की खरीद की जा चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में कहीं अधिक है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024-25 में कुल 38,903 मीट्रिक टन सूरजमुखी की खरीद हुई थी।

प्रवक्ता ने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है और उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। फसल खरीद अवधि बढ़ाने का यह कदम उसी दिशा में एक और मजबूत प्रयास है।

Advertisement
Tags :
Advertisement