मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Ex Cm गरीबों को राशन मिलने में हो रही देरी : हुड्डा

05:06 AM Dec 11, 2024 IST

चंडीगढ़, 10 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Haryana Ex Cm पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ना तो गरीबों को समय पर राशन मुहैया कर पा रही है। डिपो धारकों को उनका कमीशन भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले नौ महीनों से डिपो धारकों को कमीशन नहीं मिला, जिससे उनके परिवारों की रोजी-रोटी संकट में है।
हुड्डा ने बताया कि सरकार ने सितंबर महीने का बाजरा कई स्थानों पर देरी से वितरित किया, और कुछ स्थानों पर तो यह 12 अक्तूबर तक बंटवाया गया। इसके अलावा, सरसों तेल का वितरण भी समय पर नहीं हो पा रहा है, जिससे गरीबों को मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। Haryana Ex Cm  हुड्डा ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनावी लाभ के लिए बीपीएल राशन कार्ड बनाने में धांधली की। अब सरकार इसे लेकर जांच की बात कर रही है, लेकिन यह गड़बड़ी खुद सरकार की बनाई हुई है, क्योंकि राशन कार्ड फैमिली आईडी के आधार पर बनाए गए थे। हुड्डा ने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण हरियाणा की 70 प्रतिशत से ज्यादा आबादी गरीबी रेखा से नीचे जा चुकी है, और राज्य देश के सबसे गरीब राज्यों में शामिल हो गया है।
कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि गरीबों को समय पर राशन और डिपो धारकों को समय पर कमीशन दिया जाए। कांग्रेस का कहना है कि खाद्य सुरक्षा कानून कांग्रेस ने लागू किया था, लेकिन बीजेपी सरकार इसे सही ढंग से नहीं चला पा रही है।

Advertisement

Advertisement