मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Encounter : सोनीपत में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट की बदमाशों से मुठभेड़, 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

07:30 PM Feb 27, 2025 IST
सांकेतिक फोटो।

सोनीपत, 27 फरवरी (हप्र)

Advertisement

गांव ककरोई-बैंयापुर रोड पर स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 की टीम के साथ 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के 3 आरोपियों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने गोली चला दी। बचाव में किए गए जवाबी फायर में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे नागरिक अस्पताल में उपचार दिलाया गया, जहां से खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।

स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर अजय धनखड़ ने बताया कि उनकी टीम तड़के करीब पौने 3 बजे गश्त पर थी। तभी सूचना मिली कि गांव बैंयापुर-ककरोई रोड पर 3 युवक किसी वारदात की फिराक में हैं। उनके पास हथियार है। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। पुलिस की अलग-अलग तीन टीम बनाई गई। इसी दौरान बाइक सवार युवक आते दिखाए दिए।

Advertisement

पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे। उनकी बाइक गिर गई। पुलिस ने युवकों को आत्मसमर्पण करने को कहा तो वह ककरोई की तरफ भाग निकले। पुलिस उन्हें पकड़ने को दौड़ी तो उन्होंने फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस ने गोली चलाई तो एक युवक के पैर में जाकर लगी, जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया।

लक्ष्य के पास से तमंचा व खाली खोल बरामद
युवक की पहचान गांव भठगांव निवासी लक्ष्य के रूप में हुई। दूसरी ओर भागे आरोपी को एएसआई अमित की टीम ने काबू किया। जांच में वह नाबालिग मिला। एएसआई पवन की टीम ने तीसरे आरोपी को पकड़ा, जिसकी पहचान गांव ककरोई निवासी शुभम उर्फ जख्मी के रूप में दी। पुलिस ने घायल लक्ष्य के पास से तमंचा व खाली खोल बरामद किया।

दो अन्य से मोबाइल व बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद
घायल लक्ष्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज अस्तपाल रेफर कर दिया गया। दो अन्य से मोबाइल व बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी शुभम को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया, जहां उसे बाल सुधार गृह अंबाला भेज दिया गया।

मिष्ठान भंडार संचालक से मांगी थी रंगदारी
मुठभेड़ के बाद काबू किए गए युवकों पर पिछले दिनों सिटी थाना क्षेत्र के एक मिष्ठान भंडार संचालक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। मूलरूप से राजस्थान हॉल सोनीपत निवासी मिष्ठान भंडार संचालक से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी नहीं देने पर मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी से लूट व डकैती के मामले खुलने की संभावना है। आरोपियों को रंगदारी मांगने के मामले में रिमांड पर लिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHaryana CrimeHaryana Encounterharyana newsHaryana PoliceHindi Newslatest newsSonipat EncounterSpecial Anti Gangster Unitदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज