मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा का चुनाव धर्म युद्ध से कम नहीं: तेजप्रताप यादव

11:01 AM Sep 22, 2024 IST
रेवाड़ी में एक जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव के साथ मंच पर मौजूद बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव। -हप्र

रेवाड़ी, 21 सितंबर (हप्र)
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे व बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे तेजप्रताप ने शनिवार को अपने बहनोई व रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव के लिए धारूहेड़ा में क्षेत्र में जनसभाएं व जनसंपर्क कर वोट मांगे। उनके साथ चिरंजीव राव भी थे।
तेजप्रताप यादव ने कहा कि हरियाणा में जो चुनाव हो रहे हैं वह किसी धर्म युद्ध से कम नहीं हैं। उन्होंने लोगों से इस धर्म युद्ध में आहुति डालकर कांग्रेस को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि चिरंजीव राव यहां से जीतते हैं तो आगे की चौधर की लड़ाई हम लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे परिवार के पीछे खूब सीबीआई व ईडी लगाई, लेकिन हमने सच्चाई का साथ नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने कभी झुकना नहीं सीखा। वे बिहार से यहां आपके चहेते व संघर्षशील नेता चिरंजीव राव के लिए सहयोग व समर्थन मांगने आए हैं। वे वर्तमान के विधायक हैं और उन्हें उम्मीद है कि जनता उन्हें दोबारा से अपना आशीर्वाद देगी। चिरंजीव राव ने कहा कि उनके पिता कै. अजय सिंह के कार्यकाल में धारूहेड़ा व रेवाड़ी में खूब विकास कार्य हुए हैं।

Advertisement

Advertisement