For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Election 2025 : हरियाणा गुरुद्वारा सिख मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव की तैयारियां पूरी, 13 हजार मतदाता करेंगे 3 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला

05:30 PM Jan 18, 2025 IST
haryana election 2025   हरियाणा गुरुद्वारा सिख मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव की तैयारियां पूरी  13 हजार मतदाता करेंगे 3 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला
Advertisement

सीवन, 18 जनवरी (बहादुर सैनी)

Advertisement

Haryana Election 2025 : हरियाणा गुरुद्वारा सिख मैनेजमेंट कमेटी के चुनावों के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। वार्ड नम्बर 21 कांगथली के 12 बूथों पर चुनाव होना है जिसके लिए सीवन के राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सभी पोलिंग पार्टियों को फाइनल रिहर्सल करवाई गई।

इसके बाद सभी पोलिंग पार्टियों को अपने अपने वार्ड के लिए रवाना कर दिया गया। सीवन के स्कूल में ही ईवीएम रखने के लिए स्टांर्ग रूम तैयार किया गया था जिसमें पूरी सुरक्षा के साथ ईवीएम को रखा गया। चुनाव अधिकारी वकील अहमद एच.सी.एस. ने बताया कि चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।

Advertisement

मतदान केन्द्र के लिए रवाना होती पोलिंग पार्टी

कर्मचारियों का फाइनल प्रशिक्षण भी हो चुका है और पोलिंग पार्टियों को भी रवाना कर दिया गया है। खंड सीवन के अन्तर्गत वार्ड नम्बर 21 कांगथली के चुनाव होने हैं इसके लिए सभी 12 वार्डों के लिए 12 बूथ बनाए गए हैं। कांगथली के बूथ नम्बर 21 में कुल 13074 मतदाता हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वार्ड नम्बर 21 से 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि कांगथली के वार्ड नम्बर 21 के लिए जो बूथ बनाए गए हैं। वह बूथ नम्बर 1 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन, बूथ-2 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुलाम अली, बूथ-3 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहाडपुर, बूथ-4 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूना, बूथ नंबर-5 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककहेड़ी, बूथ नंबर-6 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कवारतन, बूथ नंबर-7 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगथली, बूथ नंबर-8 राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ विद्यालय खरकां, बूथ नंबर-9 राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ विद्यालय रामथली, बूथ नंबर-10 राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ विद्यालय लदाना चक्कू, बूथ नंबर-11 राजकीय माध्यमिक वरिष्ठ विद्यालय अंगौध में बनाया गया है।

भी मतदाता अपने अपने संबंधित बूथ में जा कर अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद है। इस अवसर पर खंंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कैंदल भी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement