Haryana-election-दर्शना कौर लड़ेंगी एचएसजीपीसी चुनाव
04:54 AM Dec 18, 2024 IST
Advertisement
कालांवाली, 17 दिसंबर (निस)
Advertisement
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पहले आम चुनाव की घोषणा के बाद विभिन्न सिख हलकों में गतिविधियां शुरू हो गई हैं। समाजसेवी दर्शन कौर जोड़ा सिरसा जिले के हलका कालांवाली से हरियाणा कमेटी के चुनाव को लेकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। मंगलवार को दर्शना कौर ने गुरुद्वारा सिंह सभा में पत्रकार वार्ता में कहा कि हम सिखों की सेवा, धर्म प्रचार और गुरुद्वारा साहिबों के प्रबंधन के लिए इन चुनावों में भाग ले रही हैं। इन चुनावों में वह आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय की ओर से पूरा समर्थन मिल रहा है। चुनाव को लेकर गांवों में जन संपर्क अभियान शुरू करेंगी और गुरुद्वाराें में जाकर सिख संगत से समर्थन की अपील करेंगी।
Advertisement
Advertisement