For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Doctors Recruitment हरियाणा में डॉक्टरों की तैनाती वेटिंग लिस्ट से, सीएम से मंजूरी का इंतज़ार

05:45 PM Jul 12, 2025 IST
haryana doctors recruitment हरियाणा में डॉक्टरों की तैनाती वेटिंग लिस्ट से  सीएम से मंजूरी का इंतज़ार
Advertisement

चंडीगढ़, 12 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की भारी कमी को दूर करने के लिए अब वेटिंग लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को तैनाती दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित फाइल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेज दी है, जिस पर अंतिम निर्णय जल्द होने की उम्मीद है।

Advertisement

प्रदेश में डॉक्टरों के कुल 777 पद रिक्त हैं। इनमें से 502 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं, जबकि 126 अभ्यर्थी वेटिंग लिस्ट से चयनित होकर दो महीने से नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग पहले ही 126 डॉक्टर्स के दस्तावेज़ सत्यापन कर चुका है, लेकिन सीएमओ में फाइल अटकने के चलते नियुक्तियां रुकी हुई हैं। विभाग ने अब वेटिंग लिस्ट से ही 58 अन्य डॉक्टरों को दस्तावेज जांच के लिए बुलाया है, जो पंचकूला मुख्यालय में प्रक्रिया पूरी करेंगे।

Advertisement

गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए रोहतक पीजीआई ने परीक्षा आयोजित की थी, जिसका परिणाम स्वास्थ्य विभाग को मिल चुका है। चयनित उम्मीदवारों को बायोमेट्रिक और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद ही नियुक्ति दी जा रही है।

यह मुद्दा हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में उठा था, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने रिक्त पद भरने का आश्वासन दिया था। चूंकि अब मानसून सत्र निकट है, इसलिए विभाग चाहता है कि नियुक्ति प्रक्रिया को इससे पहले ही तेज़ी से पूरा कर लिया जाए, ताकि सदन में दोबारा यह मुद्दा न उठे।

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं, ऐसे में यह प्रक्रिया पूरी होने से जमीनी स्तर पर राहत मिलने की उम्मीद है।

Advertisement
Tags :
Advertisement