डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में दीपावली पर्व के साथ हरियाणा दिवस की भी धूम
जगाधरी, 30 अक्तूबर (हप्र)
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी में बुधवार को दीपावली व हरियाणा दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने बहुत ही सुंदर रंगोली बनाई।
स्कूल के प्रिंसिपल अनूप कुमार चोपड़ा ने इस मौके पर कहा कि त्योहारों के आते ही सभी के चेहरों पर खुशी और दिलों में उत्साह भर जाता है। त्योहार हमारे जीवन में खुशियां भरने के साथ हमें अपनी संस्कृति सभ्यता व परंपरा से जोड़ने का कार्य भी करते हैं। स्कूली बच्चों ने कक्षा को रंगोली बनाकर सजाया तथा साथ ही दीया, मोमबत्ती तथा थाली सजाने का भी काम किया। वहीं, हरियाणा के स्थापना दिवस को भी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने हरियाणवीं नृत्य तथा भाषण प्रस्तुत करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सातवीं कक्षा के आर्या का भाषण तथा छात्रा सीरत, जिया, दक्षिता, हिमानी तथा तमन्ना का नृत्य रहा। मंच का संचालन ग्यारहवीं कक्षा की नैंसी तथा दसवीं कक्षा की साक्षी द्वारा किया गया।