मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana-DAV-सोहन लाल डीएवी में कला और शिल्प कार्यशाला आयोजित

04:31 AM Dec 18, 2024 IST

अम्बाला शहर, 17 दिसंबर (हप्र)
स्थानीय सोहन लाल डीएवी शिक्षा महाविद्यालय में दिवसीय कला और शिल्प कार्यशाला का आयोजन आज भव्य प्रदर्शनी के साथ संपन्न हो गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक कोहली के दिशानिर्देशन में किया गया। कॉलेज के भावी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
DAV--संचालिका व फाइन आर्ट क्लब की समन्वयक डॉ. निरुपमा कोहली ने पिडिलाइट फेवीक्रिल विशेषज्ञ आशा वर्मा व सभी शिक्षकों का स्वागत किया। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्कशॉप तथा प्रदर्शनी का उद्देश्य कॉलेज में कला और शिल्प के प्रति जागरूकता बढ़ाना और छात्रों के बीच रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है।
कार्यशाला में विभिन्न कला और शिल्प गतिविधियों पर व्यावहारिक सत्र आयोजित किए गए ताकि छात्रों को उनके रचनात्मक कौशल को विकसित करने और कला के विभिन्न रूपों के प्रति उनकी समझ को बढ़ाने का अवसर मिल सके।
कार्यशाला में लिप्पण कला, मोजेक कला व कपड़ा चित्र कला और विभिन्न हस्तशिल्पों पर सत्र आयोजित किए गए। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने अपने हस्तनिर्मित कला और शिल्प वस्त्रों को बनाने की प्रक्रिया को सीखा और उसे प्रदर्शित किया।
प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा बनाई गई विभिन्न कला और शिल्प वस्तुएं प्रदर्शित की गई। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी छात्रों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर कॉलेज के अन्य शिक्षक, गैरशिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement