For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कल पंचकूला में प्रवेश करेगी हरियाणा साइक्लोथॉन

07:11 AM Sep 22, 2023 IST
कल पंचकूला में प्रवेश करेगी हरियाणा साइक्लोथॉन
Advertisement

पंचकूला, 21 सितंबर (हप्र)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश को नशामुक्त करने की मुहिम के तहत शुरू की गई ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन-‘एक साइकिल यात्रा नशामुक्ति के नाम‘ 23 सितंबर को पंचकूला में प्रवेश करेगी, जहां पर इसका भव्य स्वागत किया जाएगा।
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा साइक्लोथॉन के आयोजन के लिए सभी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि अंबाला से यात्रा पूरी कर लगभग 250 साइकिलिस्ट कोर ग्रुप शहजादपुर से पंचकूला में प्रवेश करेगा, जहां रायपुररानी के गांव बागवाली में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। बागवाली से होती हुई यह साइकिल यात्रा गांव मौली, बतौड़, बरवाला, जलौली, अलीपुर, आईटीबीपी बीटीसी भानू तथा गांव रामगढ़ से होते हुए पुलिस लाइन मोगीनंद पहुंचेगी। जहां-जहां यह साइक्लोथॉन जाएगी। इसी कड़ी में सायंकाल पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका ओपन एयर थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कलाकारों द्वारा नशामुक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके उपरांत 24 सितंबर को प्रात: ताऊ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर-3 से इस साइक्लोथॉन को झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा। यह साइकिल यात्रा स्टेडियम से शुरू होकर सेक्टर-20, 12ए, बस स्टैंड चैक, शॉलीमार मॉल, बेलाविस्टा चौक, माजरी चौक, रामगढ़, बिल्ला, खेड़ी, रायपुररानी से प्यारेवाला होते हुए यमुनानगर में प्रवेश कर जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement