मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Crime : बसपा नेता रज्जूमाजरा हत्याकांड के 2 आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़, फायरिंग में हुआ घायल एक

07:42 PM Feb 14, 2025 IST
सांकेतिक फोटो।

नारायणगढ़, 14 फरवरी। (सरिता धीमान)

Advertisement

बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा हत्याकांड के दो आरोपियों, एसटीएफ टीम हरियाणा व सीआईए -वन अंबाला पुलिस टीम के बीच खंड नारायणगढ़ के गांव लाहा के निकट जंगल में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान फायरिंग हुई।

इस फायरिंग में उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव नागल भटेड़ी निवासी आरोपी शिवम (28) की टांगों में गोली लगी। वहीं हरियाणा के जिला यमुनानगर के गांव टपरी निवासी आरोपी गगन आयु (21) को पुलिस की टीम ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गगन को कोई गोली नहीं लगी।

Advertisement

पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों गांव लाहा के निकट जंगल में मौजूद हैं, जिस पर जंगल की घेराबंदी की गई। आरोपियों व पुलिस की टीम के बीच फायरिंग हुई। फायरिंग में घायल शिवम को नागरिक नारायणगढ़ के अस्पताल लाया गया, जहां से उसे सामान्य अंबाला शहर के अस्पताल रेफर कर दिया गया। डीएसपी नारायणगढ़ सूरज चावला, थाना प्रभारी व भारी पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
BSP leader Harbilas Rajjumajra murder caseDainik Tribune newsEncounter HaryanaHaryana CrimeHaryana PoliceHindi Newslatest newsNarayangarh Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज