For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Crime : सरपंच ने ग्राम सचिव पर लगाया आरोप- काम के बदले मांग रहा पैसे, हाउस की मीटिंग में भी नहीं आते

10:05 PM Jul 09, 2025 IST
haryana crime   सरपंच ने ग्राम सचिव पर लगाया आरोप  काम के बदले मांग रहा पैसे  हाउस की मीटिंग में भी नहीं आते
file-sybolic
Advertisement

साहा (जयबीर राणा थंबड)
Haryana Crime :खंड के गांव महमूदपुर के सरपंच राहुल सैनी ने ग्राम सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में उन्होंने बीडीपीओ को अपना शिकायत पत्र सौंपा है, जिसमें सारी ग्राम पंचायत की मंजूरी है। अपने शिकायती पत्र में राहुल सैनी ने कहा कि ग्राम सचिव प्रवीन कुमार गांव के विकास कार्यों में बाधा डाल रहे हैं।

Advertisement

उनके पास केवल एक ही ग्राम पंचायत महमूदपुर है फिर भी ग्राम सभा की कार्रवाई में वह शामिल नहीं होते। ना ही कभी ग्राम पंचायत की कार्रवाई लिखते हैं। जो काम ग्राम पंचायत द्वारा किए गए हैं, जिनकी एमबी बुक और बिल उसके पास हैं। जो उसने नहीं दिए और ना ही पेमेंट करवाते हैं। सरपंच ने आरोप लगाया कि बिलों की उनकी पेमेंट के बदले वह पैसों की डिमांड करते हैं। जो ठेकेदार पंचायत के काम करते हैं ग्राम सचिव उनसे भी पैसों की डिमांड करते हैं।

रूके पड़े हैं विकास कार्य
राहुल सैनी ने कहा कि गांव के विकास कार्य रूके पड़े हैं। गांव में निर्माणधीन बीसी चौपाल का काम अधर में पड़ा है। गांव के लोग इस बारे में पूछते हैं तो वह क्या जवाब दें क्योंकि पिछले काम की पेमेंट नहीं हो रही। इसके अलावा गांव में गुरू रविदास मंदिर के पास तालाब है। इसमें जलकुंभी उगी हुई है और कूड़ा कर्कट पड़ा है, जिससे वहां रह रहे लोग परेशान हैं।

Advertisement

तालाब में सांप इत्यादि जीव निकलते हैं और मच्छर से लोगों को बीमारियों का खतरा है। इस तालाब की सफाई के लिए भी वह ग्राम सभा में मंजूर कर चुके हैं, लेकिन ग्राम सचिव की तरफ से इसके लिए पेमेंट पास नहीं होती। इसके अलावा गांव की नालियों की सफाई और खराब ई रिक्शा, टूटी रेहडिय़ों की मरम्मत के लिए भी पेमेंट की मांग की गई। पेमेंट ना होने के कारण हालात ज्यों के त्यों हैं। राहुल सैनी ने बीडीपीओ से उनका ग्राम सचिव बदलने की मांग की है।

बीडीपीओ साहा सुशील मंगला ने कहा कि सरपंच राहुल सैनी ने शिकायत दी है, जिस पर उन्हें कहा गया था कि आपके गांव का ग्राम सचिव बदल दिया जाएगा। किसी अन्य को वहां लगा दिया जाएगा।

ग्राम सचिव प्रवीण कुमार ने बचाव करते हुए कहा कि सरपंच द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। अंबाला उपायुक्त ने सरपंच को करीब 5 लाख के रिकवरी का नोटिस भेजा है और जांच के लिए उन्हें बुलाया गया है। जांच के दौरान पेमेंट जारी नहीं हो सकती। सरपंच ने मुझ पर जो आरोप लगाए हैं, उसके लिए मैं उसे कानूनी नोटिस भेजूंगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement