For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Crime News : सीएम सैनी तक पहुंचा व्यापारियों को मिल रही धमकियों का मुद्दा, आढ़तियों के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

05:54 PM Jun 25, 2025 IST
haryana crime news   सीएम सैनी तक पहुंचा व्यापारियों को मिल रही धमकियों का मुद्दा  आढ़तियों के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
Advertisement

चंडीगढ़, 25 जून (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Advertisement

Haryana News : हरियाणा राज्य अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के नवचयनित पदाधिकारियों ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की। सोनीपत नगर निगम के मेयर तथा उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव जैन की अगुवाई में मिले प्रतिनिधिमंडल ने अपना 15 सूत्रीय मांग-पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। सीएम ने उनकी मांगों पर जल्द ही अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक करवाने का आश्वासन दिया।

इस दौरान आढ़तियों ने व्यापारियों को आए दिन मिल रही गुंडा तत्वों की धमकियों से छुटकारा दिलवाने की मांग भी रखी। एसोसिएशन के नवचयनित प्रधान राम अवतार तायल ने व्यापारियों व आढ़तियों की मांगों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी आढ़तियों एवं अधिकारियों की बैठक करवाकर समस्या का समाधान करवाया जाएगा।

Advertisement

तायल ने बताया कि मांगों में गेंहू एवं धान की आढ़त बढ़ाने के लिए धन्यवाद करते हुए सरसों, कपास, बाजरा, सूरजमुखी एवं अन्य फसलों की आढ़त ढाई प्रतिशत करने एवं सभी फसलें आढ़तियों के माध्यम से खरीदने की मांग रखी। अन्य मांगों में आढ़ती लाइसेंस हर वर्ष की बजाये लाइफ टाइम रिन्यू करने, गेंहू खरीद की आढ़त भी ढाई प्रतिशत करने तथा गेंहू की खरीद में गर्मी की अधिकता के कारण शार्टेज के एवज में बारह करोड़ की राशि का भुगतान करने की मांग की।

इसी तरह से गेंहू की उतराई की मजदूरी एवं सफाई की राशि का प्रावधान करने तथा बूथ लाइसेंस हर वर्ष रिन्यू करने के आदेश पर दोबारा विचार करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मार्केट फीस एवं सेस की दर अन्य राज्यों के साथ मिलान करके तर्कसंगत की जाएं। पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन खत्म करने, दूसरे राज्य में किसानों को भी हरियाणा में एमएसपी पर फसल बेचने की अनुमति दी जाए।

इसके अतिरिक्त जिन दुकानदारों के पास कन्वेंस डीड, नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट, कंप्लीशन सेर्टिफिकेट है उनके टाइम एक्सटेंसन के नोटिस रद्द करने चाहिएं। आढ़ती द्वारा किसान को दी जाने वाली अग्रिम राशि सुरक्षित करने, प्रॉपर्टी मैनेजमेंट पोर्टल में सुधर करने की भी मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल में हर्ष गिरधर, रजनीश चौधरी, गौरव तेवतिया, स्वर्णजीत सिंह कालरा, चौधरी धर्मवीर मलिक, बनारसी दास, शिव कुमार संधाला, अश्वनी शोरेवाला, जगमाल सिंह, मुनीश कम्बोज एवं श्याम बहादुर खुरानिया उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement