Haryana Crime News : पिता ही बना भक्षक... पत्नी से हुआ झगड़ा तो गुस्से में अपनी ही 7 साल की बच्ची को नहर में फेंका
विनोद जिन्दल/कुरुक्षेत्र, 4 मार्च (हप्र)
Haryana Crime News : हरियाणा में एक पिता द्वारा अपनी ही सात वर्षीय बच्ची को नहर में फेंके जाने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि खेडी मारकणडा में एक व्यक्ति द्वारा घरेलू कलेश के चलते अपनी सात साल की बेटी को भाखड़ा नहर में फेंक दिया है ।
पुलिस जांच और पूछताछ के बाद बच्ची के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची की तलाश अभी जारी है। शनिवार को बच्ची स्कूल गई थी। पिता बच्ची को लेने गया था लेकिन वो अकेला ही घर लौटा। मां द्वारा पूछने पर कहा कि उसने बच्ची को किसी रिश्तेदार के घर छोड़ दिया है।
मां का आरोप है कि उसने घरेलू झगड़े के चलते ऐसा किया। उसने घर में किसी को भनक तक नहीं लगने दी कि वह अपनी ही बच्ची को नहर में फेंक आया है।
शक होने पर मां ने पुलिस में शिकायत की। जब पुलिस ने पिता से पूछताछ की तो पता चला कि पिता ने बच्ची को नहर में फेंक दिया है। नहर में तलाश की जा रही है। पुलिस ने सारे मामले की पुष्टि की है।