मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Crime News : बाइक सवार बदमाशों ने शराब के गोदाम पर की फायरिंग, गोली लगने से सुरक्षा कर्मी हुआ जख्मी

06:53 PM Mar 11, 2025 IST
जगाधरी में घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

जगाधरी, 11 मार्च (अरविंद शर्मा )

Advertisement

Haryana Crime News : मंगलवार को दोपहर बाद जगाधरी में बाइक सवार बेखौफ बदमाशोंं ने दिनदहाड़े शराब के गोदाम पर फायरिंग कर दी। जानकारी के अनुसार दो बदमाशों ने पिस्तौल से करीब 10 राउंड फायर किए। गोली लगने से गोदाम पर तैनात सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गया। सुरक्षाकर्मी ने भी जवाब में फायरिंग की तो हमलावर मौके से भाग गए।

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल सुरक्षाकर्मी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की अलग-अलग टीमें हमलावरों की तलाश में जुट गई हैं। पुलिस द्वारा आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे जगाधरी बस स्टैंड के पास यह वारदात हुई। बस स्टैंड के पास कारोबारी विनय साहनी का एल-1 एसएम वाइन्स के नाम से शराब का गोदाम है। मंगलवार दोपहर को गोदाम पर बने कार्यालय में तीन कर्मचारी मौजूद थे। गोदाम के बाहर गेट पर एक सुरक्षाकर्मी तैनात था। करीब सवा तीन बजे बाइक सवार दो युवक गोदाम पर पहुंचे। एक युवक बाहर बाइक को स्टार्ट कर खड़ा रहा।

उसके दूसरे साथी ने परिसर में अंदर पहुंचकर पिस्तौल से फायरिंग करनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि हमलावर ने आठ से 10 राउंड फायरिंग की। कार्यालय के शीशों में गोली लगी। कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई। फायरिंग में एक गोली सुरक्षाकर्मी राय सिंह के कान के पास लग गई, जिसके बाद राय सिंह ने भी जवाब में फायरिंग की। जवाबी फायरिंग होने के बाद हमलावर पास की गली में हवा में फायर करते हुए जगाधरी थाने के सामने वाली सड़क की ओर भाग गए।

उधर, शराब के गोदाम पर फायरिंग की खबर से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। तुरंत ही सेक्टर.-17 हुडा जगाधरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद सीआईए-1 और 2 की टीमों साथ एएसपी सृष्टि गुप्ता और डीएसपी राजीव मिगलानी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बारिकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया और कर्मचारियों से भी जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गोदाम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली। घायल सुरक्षाकर्मी को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। वहीं एएसपी सुष्टि गुप्ता ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Crime NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana crime newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहिंदी समाचार