Haryana Crime News : हरियाणा पुलिस का बड़ा एक्शन, भारी मात्रा में गांजा सहित टोहाना से गिरफ्तार की महिला
मदन लाल गर्ग/फतेहाबाद,13 मार्च (हप्र)
Haryana Crime News : पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा-निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत टोहाना पुलिस ने एक महिला को भारी मात्रा में गांजा सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़ी गई महिला की पहचान बिरमा उर्फ लंका पत्नी राजेन्द्र निवासी इंदिरा कॉलोनी टोहाना के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि सीआईए टोहाना पुलिस की टीम एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। टीम जब रेलवे रोड पर नहर पुल के पास पहुंची तो उन्हें सूचना मिली कि बिरमा उर्फ लंका पत्नी राजेन्द्र निवासी इंदिरा कालोनी टोहाना नशा तस्करी का काम करती है।
आज भी वह अपने मकान में काफी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर आई है। इस सूचना पर पुलिस टीम बताए गए घर के सामने पहुंची तो देखा कि मकान का मेन गेट खुला हुआ था और अंदर एक महिला प्लास्टिक कट्टे के पास खड़ी थी। उक्त महिला पुलिस की गाड़ी को देखकर घबरा गई और प्लास्टिक कट्टा उठाकर घरके अंदर जाने की कोशिश करने लगी।
शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने महिला को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम बिरमा उर्फ लंका बताया। महिला पुलिस कर्मचारी ने जब बीडीपीओ जाखल किन्नी गुप्ता व वार्ड पार्षद राकेश कुमार की मौजूदगी में उसकी तलाशी ली तो उसके पास प्लास्टिक कट्टे से 21 किलो 496 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसपर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर थाना शहर टोहाना में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।