Haryana Crime News : हरियाणा में दर्दनाक मामला आया सामने, मजदूर की डंडे मारकर बेरहमी से हत्या, पुलिस कर रही जांच
पंकज नागपाल/निस, हांसी, 22 जनवरी
Haryana Crime News : हांसी उप मंडल के गांव सोढ़ी में मंगलवार रात को खेत में मजदूरी करने वाले एक व्यक्ति की सर पर डंडों से अनेक वार कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान करीब 40 वर्षीय श्री भगवान के रूप में हुई है।
मृतक अयोध्या के समीप गांव का रहने वाला था और गांव में एक खेत में मजदूरी का काम करता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शव ग्रह में रखा गया है। हत्या की घटना के बाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि युवक मुकेश श्री भगवान का दोस्त था और मंगलवार रात को दोनों ने शराब पी और शराब के नशे में मुकेश ने श्री भगवान की हत्या कर दी 2 दिन में क्षेत्र में हत्या की। दो वारदातों के बाद पुलिस हरकत में आई हुई है।
सोमवार रात को भी चादर पुल गांव में आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति कुलदीप की हत्या हो गई थी और हमलावर युवक ने कुलदीप के शरीर में तीन गोलियां मारी थी।
इस मामले में पुलिस ने गांव के ही युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस छापे मार रही है।