मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Crime : मैच फिक्सिंग, सट्टेबाजी और जुआ अब संगीन अपराध, आराेपितों की होगी बगैर वारंट गिरफ्तारी

08:13 PM May 22, 2025 IST

चंडीगढ़
Haryana Crime : हरियाणा में अब मैच फिक्सिंग, चुनाव, खेलों में सट्टेबाजी, स्पाट फिक्सिंग व जुआ संगीन अपराध माना जाएगा। आरोपितों को सब इंस्पेक्टर या इससे ऊपर रैंक का अधिकारी बगैर अदालती वारंट के गिरफ्तार कर सकेगा।

Advertisement

बार-बार अपराध करने पर सजा भी बढ़ती जाएगी।1867 से चले आ रहे अंग्रेजों के कानून को खत्म किए जाने के बाद 21 मई से नया कानून 'हरियाणा सार्वजनिक जुआ रोकथाम अधिनियम' लागू हो गया है। विधानसभा के बजट सत्र में बनाए गए कानून को अमलीजामा पहनाते हुए गृह सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

नए कानून में सट्टेबाजी के मामलों की अलग-अलग श्रेणी परिभाषित की गई है। पहली बार अपराध करने पर सामान्य सजा और जुर्माना होगा। दूसरी बार या इसे अधिक बार वही अपराध करने के मामलों में सजा बढ़ेगी। अधिकतम 7 साल तक की सजा इस तरह के मामलों में हो सकेगी। 5 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा। नए कानून में पुलिस को बड़े अधिकार दिए गए हैं।

Advertisement

सब इंस्पेक्टर रैंक से ऊपर के अधिकारी ही इस तरह के मामलों की जांच कर सकेंगे। कार्यकारी मजिस्ट्रेट या राजपत्रित पुलिस अधिकारी सट्टेबाजी की विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद सब इंस्पेक्टर या इस रैंक से ऊपर के अधिकारी को किसी स्थान पर प्रवेश करने या सट्टेबाजी में शामिल लोगों की तलाशी लेने के लिए अधिकृत कर सकेंगे। पुलिस अधिकारी किसी भी व्यक्ति को वारंट के बिना गिरफ्तार कर सकेंगे। मौके से नकदी व अन्य सामग्री भी जब्त कर ली जाएगी।

Advertisement
Tags :
'Haryana Public Gambling Prevention ActAssembly Budget SessionBettingDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHaryana Crimeharyana newsHaryana PoliceHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार