मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Crime : जींद में पति ने किया पत्नी का अपहरण, 3 साल से कोर्ट में चल रहा था तलाक का केस

07:10 PM Apr 21, 2025 IST

जसमेर मलिक/ हमारे प्रतिनिधि
जींद, 21 अप्रैल
Haryana Crime : जींद में एक व्यक्ति ने दोस्त के साथ मिलकर अपनी पत्नी का अपहरण कर उसे अज्ञात स्थान पर बंधक बना लिया। इस व्यक्ति की सास ने जींद शहर थाना पुलिस को इसकी शिकायत दी है।

Advertisement

नरवाना की धर्म सिंह कॉलोनी निवासी सरोज बाला ने जींद शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी बेटी मुकेश करीब 11 साल से जींद के सफीदों गेट के अपराही मोहल्ला में अपने मकान में रह रही है। मुकेश की शादी करीब 11 साल पहले झज्जर जिले के डाकोरा गांव निवासाी अंकित के साथ हुई थी। उसकी बेटी व दामाद का करीब 2 साल से बहादुरगढ़ कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। उसकी बेटी मुकेश ने 18 अप्रैल को रात 12 बजकर 49 मिनट पर उसके पास फोन किया था।

उस समय वह सो रही थी। सुबह उठकर उसने फोन देखा तो उसने अपनी बेटी के मोबाइल पर फोन किया। बेटी का फोन स्विच ऑफ मिला। उसे शक है कि उसकी बेटी को उसका दामाद अंकित व उसका दोस्त नरवाना निवासी प्रदीप अपहरण कर ले गए हैं। जब वह बेटी के घर जींद के अपराही मोहल्ला पहुंची तो देखा कि बेटी के घर के सारे दरवाजे खुले पड़े थे व ताले टूटे हुए थे।

Advertisement

अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। उसने अलमारी में अपना सामान संभाला तो अलमारी से उसके एक लाख 10 हजार रुपए व सोने-चांदी के गहने गायब मिले। शहर थाना पुलिस ने सरोज बाला की शिकायत पर अंकित और प्रदीप के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 87, 305, 331(4) के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHaryana Crimeharyana newsHaryana PoliceHindi Newsjind Crimejind newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज