मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Crime : बड़ागुढ़ा में अवैध रुप से चल रहा था नशा मुक्ति केंद्र, सीएम फ्लाइंग ने की रेड; 31 युवा मिले

07:34 PM May 15, 2025 IST

कुलभूषण रोड़ी
बड़ागुढ़ा 15 मई (निस)
गांव बड़ागुढ़ा में अवैध रुप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र पर सीएम फ्लाइंग व सीआईडी कर्मियों ने रेड की। सीआईडी के एसआई नरेश कुमार ने बताया कि बड़ागुढ़ा के खेतों में भंगु रोड पर गुरुकृपा फाउंडेशन रिहैबिलिटेशन के नाम से काफी दिनों से अवैध रुप से नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा था।

Advertisement

वीरवार को सीएम फ्लाइंग के साथ यहां छापामारी की। अवैध नशा मुक्ति केंद्र को पंजाब के 4 लोग मिलकर संचालित कर रहे थे। टीम ने संचालकों के खिलाफ कार्रवाई हेतु पुलिस को पत्र लिखा। एसआई के नेतृत्व में एसआई सुनील कुमार, एएसआई कुलवंत सिंह, डीआई केशव बिश्ष्ट, बडागुढ़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार व एसए जितेन्द्र पर आधारित टीम ने कार्रवाई की।

जब इनसे संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वह नहीं दिखा पाए। यहां 31 युवा अवैध रुप से रखे पाए गए। इनमें 28 पंजाब प्रांत व 3 युवक हरियाणा से हैं। टीम ने सभी युवकों को वहां से मुक्त करवाकर उनके परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें सौंप दिया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Badagudha newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsDe-addiction CentreGurukripa Foundation Rehabilitationharyana newsHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार