For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Crime : CM फ्लाइंग टीम ने बरवाला में बंद फैक्ट्री पर मारा छापा, बिना लाइसेंस के 640 किलोग्राम केमिकल बरामद; मालिक पर केस

09:02 PM Jun 26, 2025 IST
haryana crime   cm फ्लाइंग टीम ने बरवाला में बंद फैक्ट्री पर मारा छापा  बिना लाइसेंस के 640 किलोग्राम केमिकल बरामद  मालिक पर केस
Advertisement

बरवाला,( हिसार)
26 जून( निस)
सीएम फ्लाइंग की टीम ने आज बरवाला के मॉडल टाउन कॉलोनी में स्थित एक बंद पड़ी फैक्ट्री पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में करीब 640 किलोग्राम केमिकल बरामद किया, जिसे बिना वैध लाइसेंस के वहां स्टोर किया गया था। मामले में आरएस हेल्थकेयर के विनय कुमार के खिलाफ बरवाला पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

इस छापेमारी का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ बीडीपीओ राहुल श्योकंद, पशुपालन विभाग के डॉक्टर राजेश कुमार और बरवाला पुलिस टीम मौजूद रही। सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि मॉडल टाउन कॉलोनी के वार्ड नंबर 12 में आरएस हेल्थकेयर नाम से एक फैक्ट्री में अवैध रूप से केमिकल स्टोर किया गया है।

Advertisement

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचने पर मकान बंद मिला। इसके बाद मकान मालिक विनय कुमार और पार्षद को बुलाया गया। ताला खोलने के बाद टीम ने फैक्ट्री की गहन तलाशी ली, जहां से 6 छोटे-बड़े ड्रमों में करीब 640 किलोग्राम केमिकल बरामद हुआ। पूछताछ में विनय कुमार ने बताया कि उन्होंने फैक्ट्री लगभग छह महीने पहले बंद कर दी थी।

जब सीएम फ्लाइंग टीम ने लाइसेंस की मांग की, तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। जांच में सामने आया कि आरएस हेल्थकेयर को 2022 तक पशुपालन विभाग से लाइसेंस मिला था, लेकिन उसके बाद ना तो उसका नवीनीकरण हुआ और ना ही नई अनुमति ली गई। छापेमारी की सूचना मिलते ही बरवाला थाना प्रभारी दलबीर सिंह भी मौके पर पहुंचे।

डॉक्टर राजेश कुमार की शिकायत पर बरवाला निवासी विनय कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। बरामद केमिकल के सैंपल भरकर जांच के लिए लैब में भेजे जा रहे हैं। सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने कहा कि प्रदेश सरकार की हिदायतों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के न तो दवाइयां बना सकता है और न ही स्टोर कर सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement