Haryana Crime : अमादलपुर के सरपंच के खिलाफ केस दर्ज, सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट डाल धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप
जगाधरी, 28 मार्च (अरविंद शर्मा)
समुदाय विशेष के लोगों ने गांव अमादलपुर के सरपंच पर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने का आरोप लगाया है। दर्जनों लोग शुक्रवार को थाना बूडिया में शिकायत देने पहुंचे। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विशेष समुदाय के लोगों का आरोप था कि सरपंच ने पैगंबर को लेकर गलत पोस्ट डाली है। इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। अमादलपुर निवासी यूनुस ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि सरपंच लवकेश उर्फ रिंकू ने सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट डाली है।
इस बारे में थाना प्रभारी बूडिया प्रभारी नरसिंह ने बताया है कि अमादलपुर निवासी यूनुस ने शिकायत दी है। उसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में आरोपी से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन नंबर बंद होने के चलते उनसे संपर्क नहीं हो पाया।