For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Crime : फतेहाबाद में एईटीओ को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई

08:59 PM Apr 18, 2025 IST
haryana crime   फतेहाबाद में एईटीओ को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा  एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई
फतेहाबाद में पकड़े गए एईटीओ के साथ एसीबी के इंस्पेक्टर अजीत। हप्र
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र
फतेहाबाद, 18अप्रैल।
Haryana Crime : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आबकारी विभाग के सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है। पकड़ा गया एईटीओ कृष्ण लाल वर्मा फतेहाबाद में कार्यरत था।

Advertisement

देर सायं को जानकारी देते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि भोडियाखेड़ा गांव निवासी ठेकेदार सुधीर ने शिकायत दी थी। सुधीर का गांव अहरवां में शराब ठेका है। सुधीर ने शिकायत में आरोप लगाया है कि एईटीओ कृष्ण कुमार वर्मा उससे मंथली मांग रहा था। 3 दिन पहले ईटीओ उसके ठेके पर जाकर भी पैसों की मांग करके आया था।

Advertisement

इसी बात से परेशान होकर उसने शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो की हिसार टीम को दी। हिसार से ब्यूरो की टीम इंस्पेक्टर अजीत सिंह के नेतृत्व में फतेहाबाद पहुंची। लघु सचिवालय के पास ही ईटीओ कृष्ण कुमार वर्मा को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया। बताया गया है कि पकड़े गए एईटीओ के पास 28 सर्किल है।

Advertisement
Tags :
Advertisement