बापू- बेटा एंड संस पार्टी बन गई हरियाणा कांग्रेस : दुष्यंत भट्ट
समालखा, 29 जनवरी (निस)
पानीपत भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने हरियाणा कांग्रेस को बापू बेटा एंड संस पार्टी बताते हुए कहा कि कांग्रेस में सिर्फ एक ही परिवार का दबदबा है,जबकि भाजपा गरीब हितैषी पार्टी है। भाजपा में काम करने वालों को आगे बढ़ने के अवसर दिये जातें है इसका सबसे बड़ा उदाहरण मेरा है। मैंने हमेशा पार्टी ओर संगठन में काम किया। छात्र जीवन से ही भाजपा में काम कर रहा हूं। मेरे जैसे भाजपा में लाखों कार्यकर्ता हैं। दुष्यंत भट्ट निकटवर्ती हल्का इसराना के गांव अहर में स्थित महादेव गौशाला में आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
अभिनंदन समारोह के आयोजक एवं समाज सेवी बलवान शर्मा के अनुज सोहनलाल ने भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट को पगड़ी पहनाकर, कुल्हाड़ा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सोहनलाल ने 25 फ़रवरी को इसराना अनाज मंडी में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायाब सिंह सैनी व सांसद कृष्ण लाल पंवार के सम्मान में आयोजित होने वाली अभिनंदन रैली में पहुंचने की ग्रामीणों से अपील भी की। अभिनंदन समारोह में 115 से अधिक अलग-अलग पार्टियों के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टियां को छोड़ भाजपा को ज्वाइन किया। गांव अहर के पू्र्व सरपंच रणधीर मराठा ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थामा। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामफल चिढ़ाना, सत्यवान शेरा, रोशन लाल माहला, हरिदत्त शास्त्री, इसराना मार्किट कमेटी चेयरमैन बलराज मलिक, जिला महामंत्री आर्य सुनील परढाना उपस्थित रहे।