For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Congress : कांग्रेस ने जितेंद्र भारद्वाज को बनाया हरियाणा का कार्डिनेटर, जिलावार केंद्रीय पर्यवेक्षकों का करेंगे सहयोग

07:39 PM Jun 05, 2025 IST
haryana congress   कांग्रेस ने जितेंद्र भारद्वाज को बनाया हरियाणा का कार्डिनेटर  जिलावार केंद्रीय पर्यवेक्षकों का करेंगे सहयोग
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 5 जून।
हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज को पार्टी नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। ‘संगठन सृजन कार्यक्रम’ के तहत जिलावार केंद्रीय व प्रदेश के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद अब उन्हें पूरे प्रदेश का कार्डिनेटर लगाया है।

Advertisement

पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद के निर्देशों के बाद प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान ने उन्हें प्रदेश कार्डिनेटर नियुक्त किया। वहीं नूंह में जितेंद्र भारद्वाज की जगह फरीदाबाद एनआईटी के पूर्व विधायक नीरज शर्मा को कार्डिनेटर लगाया है। 10 जून से केंद्रीय पर्यवेक्षकों के जिलावार दौरे शुरू होने हैं। इv दौरों के दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक जिलाध्यक्ष पद के लिए नेताओं से आवेदन लेंगे।

वहीं दूसरे चरण के दौरों के दौरान पर्यवेक्षक आवेदन करने वाले नेताओं से वन-टू-वन बातचीत भी करेंगे और उनके नामों को लेकर स्थानीय नेताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं से भी विचार-विमर्श करेंगे। इस पूरी प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी केंद्रीय पर्यवेक्षकों को ना आए, इसके लिए कांग्रेस नेतृत्व ने जितेंद्र भारद्वाज को कार्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी है।

Advertisement

वे सभी जिलों में यह सुनिश्चित करेंगे कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों की बैठकों के दौरान किसी तरह की रुकावट पैदा ना हो। इसी तरह से केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ भी वे संपर्क में रहेंगे। जितेंद्र भारद्वाज की गिनती पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नजदीकियों में होती है। हालांकि केंद्रीय नेतृत्व के साथ भी उनके अच्छे संबंध बताए जाते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement