Haryana Congress: अमित सिहाग फतेहाबाद के जिला कांग्रेस प्रभारी नियुक्त, पहले भी दे चुकें है सेवाएं
डबवाली, 19 दिसंबर/निस
Haryana Congress: हरियाणा में आगामी निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने जिला स्तर पर नई नियुक्तियां की है। जिसके अंतर्गत डबवाली के पूर्व विधायक अमित सिहाग को फतेहाबाद जिले की कमान दी गई है।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी की गई 22 जिलों के जिला प्रभारीयों की सूची में अमित सिहाग को पूण: शामिल करते हुए फतेहाबाद का प्रभारी नियुक्त किया है। बता दें कि इससे पहले भी अमित सिहाग फतेहाबाद में कांग्रेस के प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
निकाय चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी द्वारा उपरोक्त नियुक्तियों को महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता अमन भारद्वाज ने बताया कि डबवाली के पूर्व विधायक अमित सिहाग अब तक हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान इत्यादि जगहों पर हुए विभिन्न चुनावों में प्रभारी के तौर पर पार्टी के लिए काम कर चुके हैं।