हरियाणा कमेटी ने पाकिस्तान भेजा जत्था
कुरुक्षेत्र (हप्र)
श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी द्वारा धार्मिक यात्रा के लिए एक जत्था पाकिस्तान रवाना किया। धर्मनगरी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी से हरियाणा कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, कनिष्ठ उपप्रधान बीबी रविंदर कौर अजराना, प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना व मैंबर स्वर्ण सिंह ने जत्थे को गुरु चरणों में अरदास के बाद यहां से भेजा। प्रधान जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व यह जत्था पाकिस्तान में धार्मिक स्थानों की यात्रा के लिए भेजा गया है। जत्थे में 153 श्रद्धालु शामिल हैं। हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के जत्थे को पाकिस्तान में सुशोभित गुरुद्वारा साहिबान के दर्शन हेतु वीजा देने पर प्रधान जत्थेदार असंध ने भारत सरकार व पाकिस्तान दूतावास का आभार जताया है। इस मौके पर चीफ सेक्रेटरी जसविंदर सिंह दीनपुर, सचिव धर्म प्रचार सरबजीत सिंह जम्मू, एडिशनल सेक्रेटरी राजपाल सिंह दुनियामाजरा, सतपाल सिंह ढाचर, उपसचिव रूपिंदर सिंह, पीए बलजीत सिंह, मैनेजर हरमीत सिंह, यात्रा विभाग के प्रभारी वजिंदर सिंह, आईटी विंग प्रभारी हरकीरत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।