मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन आंदोलन की राह पर

07:36 AM Aug 13, 2024 IST

यमुनानगर,12 अगस्त (हप्र)
हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन एसोसिएशन के बैनर तले आज जिला यमुनानगर में कार्यरत सभी सिविल डेंटल सर्जन ने डॉ. मनजीत सिंह सिविल सर्जन यमुनानगर को एसोसिएशन द्वारा पारित हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से सभी डेंटल सर्जनस ने सरकार को अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर अवगत कराया ।स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी सरकारी डेंटल सर्जन डाक्टर अपने साथ पिछले 16 सालों से हो रहे भेदभाव को दूर करने और अपनी जायज मांगों को लेकर सिविल डेंटल सर्जन एसो. के माध्यम से सरकार से अनुरोध कर चुके हैं लेकिन उनके साथ हो रहे अन्याय का समाधान न होने के फलस्वरूप हरियाणा सिविल डेंटल सर्जन एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी ने एक आपात बैठक कर लोकतंत्र की भावना के अनुरूप आंदोलन करने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन के डॉक्टर राजेश परमार ने बताया कि आज सभी सरकारी डेंटल सर्जन ने काले बिल्ले लगाकर अपना रोष प्रकट किया और 13 अगस्त को डयूटी उपंरात जिले के उपायुक्त के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देंगे। 14 अगस्त सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे के काम छोड़कर हड़ताल करेंगे। 16 अगस्त को राज्य की सभी स्वास्थय संस्थाओं में कार्यरत डेंटल सर्जन भूखे रहकर अपनी सेवाएं देंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement