Haryana civic elections : गुरुग्राम में मतदान की सुस्त चाल, सुबह सवा 11 बजे तक 7.7 फीसदी वोटिंग
10:53 AM Mar 02, 2025 IST
Advertisement
गुरुग्राम, 2 मार्च (हप्र)
स्थानिय निकाय चुनाव के दौरान रविवार को गुरुग्राम नगर निगम में सुबह मतदान की चाल काफी सुस्त रही। सुबह सवा 11 बजे तक 7.7 फीसदी मतदान हुआ।
Advertisement

जिले में 10 बजे तक सबसे कम मतदान सोहना में और और सबसे ज्यादा मतदान पटौदी जाटोली मंडी में हुआ। 10 बजे तक जिले के मानेसर में 4.1 फीसदी, पटौदी जाटोली मंडी में 6.4 फीसदी, फर्रुखनगर में 9.4 फीसदी और सोहना में 0.5 फीसदी मतदान हुआ।
Advertisement
Advertisement