For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana civic elections : कैथल की तीनों नगर पालिकाओं में वोटिंग के लिए लाइनें

12:06 PM Mar 02, 2025 IST
haryana civic elections   कैथल की तीनों नगर पालिकाओं में वोटिंग के लिए लाइनें
कैथल में रविवार को मतदान के लिए लाइन में लगे लोग। -हप्र
Advertisement

कैथल, 2 मार्च (हप्र)
कैथल जिले की तीन नगर पालिकाओं सीवन, कलायत व पूंडरी में चुनाव के लिए वोटिंग हो शुरू चुकी है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए सुबह 7 बजे से ही लोगों की लाइनें लगनी शुरू हो गई थीं। तीनों नगर पालिकाओं में 12 ड्यूटी मजिस्ट्रेट, 21 सुपरवाइजर तथा 263 पोलिंग स्टाफ मोर्चा संभालेगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पूंडरी में 4, सीवन में 3 व कलायत में 5 संवेदनशील बूथ हैं। सीवन नगर पालिका चुनाव के दौरान सीवन के अति संवेदनशील बूथ नंबर 6 पर भारी विवाद खड़ा हो गया है। आजाद प्रत्याशियों का आरोप है कि ईवीएम मशीन पर स्याही लगाकर भाजपा के उम्मीदवार को जिताने की कोशिश की गई। प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस बल को तैनात किया गया है। मतदान को सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement