मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी 30 जून को सेवानिवृत्त, एक्सटेंशन पर पीएम-गृहमंत्री कमेटी का निर्णायक फैसला

03:25 PM Jun 09, 2025 IST
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की फाइल फोटो।

चंडीगढ़, 9 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी इस माह 30 जून को 60 वर्ष की आयु पूरी कर सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। उनकी सेवानिवृत्ति को लेकर आईएएस अधिकारियों के बीच इस पद के लिए जबरदस्त लॉबिंग शुरू हो चुकी है, वहीं रस्तोगी को छह माह के एक्सटेंशन दिए जाने की चर्चाएं भी जोर पकड़ रही हैं।

Advertisement

रस्तोगी 1990 बैच के अनुभवी आईएएस अधिकारी हैं, जिन्हें फरवरी 2025 में हरियाणा का नियमित मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। इसके साथ ही वे वित्त विभाग के प्रशासनिक सचिव का अतिरिक्त जिम्मा भी संभाल रहे हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद इस पद पर नए मुख्य सचिव के चयन के लिए गहन प्रक्रिया शुरू होगी।

सेवानिवृत्ति नियमों के अनुसार, आईएएस अधिकारी उसी माह की अंतिम तारीख को 60 वर्ष की आयु पूरी करते ही सेवानिवृत्त हो जाते हैं। रस्तोगी 20 जून को इस आयु सीमा को पार करेंगे, इसलिए उनका सेवा समापन 30 जून से प्रभावी होगा।

Advertisement

मौजूदा प्रशासनिक प्रावधानों के तहत, आईएएस अधिकारियों को एक्सटेंशन देने का अधिकार केवल केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति संबंधी समिति (जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं) के पास है। हरियाणा सरकार यदि रस्तोगी को एक्सटेंशन देना चाहती है, तो उसकी सिफारिश केंद्र सरकार को भेजेगी। स्वीकृति मिलने के बाद एक्सटेंशन आदेश जारी किए जाएंगे।

ऐसे मिल चुका है पहले भी एक्सटेंशन

हरियाणा में पूर्व में मुख्य सचिवों को सेवा विस्तार दिए जाने के उदाहरण मिलते हैं। अगस्त 1996 में एमसी गुप्ता को छह माह का सेवा विस्तार मिला था। 2013 में भूपेंद्र हुड्डा सरकार ने पीके चौधरी को छह माह का एक्सटेंशन दिया था। इसके अलावा, 2014 में तत्कालीन मुख्य सचिव शकुंतला जाखू को आम चुनाव के कारण दो माह अतिरिक्त सेवा दी गई थी।

Advertisement
Tags :
Anurag RastogiCentral CabinetExtensionIASModi governmentRetirementअनुराग रस्तोगीआईएएसएक्सटेंशनकेंद्रीय कैबिनेट Tags (English): Haryana Chief Secretaryमोदी सरकारसेवानिवृत्तिहरियाणा मुख्य सचिव

Related News