मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana -champion-कौशल कराटे चैंपियनशिप आयोजित

04:47 AM Dec 18, 2024 IST
सिरसा के श्री गुरुनानक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र

सिरसा 17 दिसंबर (हप्र)
गांव करीवाला स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सोलिन टेम्पल वेल्फेयर एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय दूसरा कौशल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें रानियां के विधायक अर्जुन चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के महासचिव योगेश कालरा तथा हरियाणा स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के चीफ टेक्नीकल डायरेक्टर सुशील शर्मा ने की। इस चैंपियशिप में युवराज सिंह, नमनप्रीत, शहबाज सिंह ने गोल्ड मेडल जीते, वहीं जैसमिन, आशरीत, ओजस्वी व देवांशु ने सिल्वर मेडल तथा वंशवीर और जन्नत ने ब्रांज मेडल हासिल किया।

Advertisement

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रानियां के विधायक अर्जुन चौटाला ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की। उन्होंने कहा कि युवाओं को किसी न किसी खेल से अवश्य जुड़ना चाहिए। खेलों के माध्यम से न केवल शारीरिक मजबूती हासिल होती है बल्कि युवा मानसिक रूप से भी मजबूत होता है। उन्होंने खेल आयोजन के लिए आयोजकों की पीठ थपथपाई। इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी नवदीप सिंह संधु, अंग्रेज सिंह, लवप्रीत सिंह, सुखविंद्र कौर, सोमवीर, सुनील नापा, निशा, विक्रम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement