मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana CET-2025: रजिस्ट्रेशन की रफ्तार बढ़ी, हर मिनट 80 आवेदन, आज रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन

12:45 PM Jun 12, 2025 IST

चंडीगढ़, 12 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

Haryana CET-2025: हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आज का दिन बेहद अहम है। ग्रुप-सी पदों पर भर्ती के लिए जरूरी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET)-2025 में शामिल होने का यह अंतिम मौका है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की रफ्तार ने बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड बना दिया है। 11 जून को 1 लाख 62 हजार 472 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, यानी औसतन हर मिनट 80 नए रजिस्ट्रेशन हुए।

10 जून को जहां 1 लाख 8 हजार 13 आवेदन आए थे, वहीं सिर्फ एक दिन में यह आंकड़ा 60 हजार तक बढ़ गया। इससे साफ है कि जैसे-जैसे डेडलाइन नजदीक आ रही है, वैसे ही उम्मीदवारों की भागीदारी भी तेज हो रही है।

Advertisement

CET क्यों है जरूरी?

हरियाणा में सरकारी ग्रुप-सी नौकरियों के लिए CET स्कोर अनिवार्य कर दिया गया है। यह स्कोर कार्ड आगामी भर्तियों में चयन प्रक्रिया का आधार बनेगा।

आज रात तक भर सकते हैं फॉर्म

जो अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास आज रात तक का समय है। HSSC ने पोर्टल को मजबूत किया है ताकि भारी ट्रैफिक के बावजूद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बाधित न हो।

Advertisement
Tags :
Common Eligibility TestHaryana CETHaryana Government Jobsharyana newsHindi Newsकॉमन एलिजिबिलिटी टेस्टहरियाणा समाचारहरियाणा सरकारी नौकरीहरियाणा सीईटीहिंदी समाचार