Haryana Budget Session : बजट पेश करने से चार दिन पहले होली पर नायब घोषणाएं, हरियाणा में बनेंगे 41 नए सेक्टर और कई लॉजिस्टिक पार्क
दिनेश भारद्वाज/चंडीगढ़, 13 मार्च (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)
Haryana Budget Session : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार नॉन-स्टॉप काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने लगातार तीसरी बार भाजपा पर विश्वास जताया है। लोगों के विश्वास पर खरा उतरते हुए सरकार ने प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है। राज्य में 41 नये सेक्टर बनेंगे। वहीं प्रदेश के 16 जिलों में लॉजिस्टिक पार्क बनेंगे। इनमें अधिकांश एनसीआर के जिले हैं।
बृहस्पतिवार को हरियाणा विधानसभा में राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के बाद अपने रिप्लाई में सीएम नायब सिंह सैनी ने कई घोषणाएं की। बजट पेश करने से चार दिन पहले होली के मौके पर सीएम ने प्रदेश के विकास का रोडमैप लोगों के सामने रखा। 17 मार्च को वित्त मंत्री के नाते नायब सिंह सैनी अपनी सरकार का पहला वार्षिक बजट पेश करेंगे। सीएम ने कहा कि राज्य के औद्योगिक विकास का पूरा खाका तैयार किया जा चुका है। इतना ही नहीं, सीएम ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि पार्टी के चुनावी घोषणा-पत्र को पूरा करने की भी शुरूआत हो चुकी है।
एक रोज पूर्व ही प्रदेश के नगर निगमों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं में मिली जीत से गदगद नजर आए मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीआर में बढ़ती जरूरतों के हिसाब से 16 लॉजिस्टिक पार्क बनेंगे। एनसीआर एरिया को सरकार ने लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने का प्लान बनाया है। लोगों की रिहायशी व कमर्शियल जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार आने वाले दिनों में 41 नये सेक्टर विकसित करेगी।
सीएम ने खुलासा किया कि सेक्टरों के लिए ई-भूमि पोर्टल और लैंड पूलिंग योजना के तहत जमीन जुटाने का काम शुरू किया जा चुका है। सीएम ने बताया कि सोनीपत में बरही में रेल कोच पुनर्निमाण फैक्टरी विकसित की जा रही है। इस पर काफी काम हो चुका है। फ्लिपकार्ट कंपनी एशिया का सबसे बड़ा सप्लाई सेंटर मानेसर में बना रही है। 140 करोड़ का यह केंद्र युवाओं को रोजगार के अवसर भी देगा। इसी तरह अमेजान द्वारा गुरुग्राम में सातवां आपूर्ति केंद्र बनाया जाएगा।
एम्प्रेक्स करेगा 7 हजार करोड़ का निवेश
सीएम ने बताया कि आईएमटी सोहना में एम्प्रेक्स को प्लांट के लिए 178 एकड़ जमीन अलॉट की है। कंपनी इस प्लांट पर 7 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगी। पानीपत में आदित्य बिरला ग्रुप का मेगा प्रोजेक्ट लगेगा। वहीं करनाल में 225 एकड़ जमीन पर मेडिकल डिवाइस और फार्मा पार्क स्थापित किया जाएगा। सीएम ने कहा कि पेनासोनिक, कंधारी, बेवरेज और आर्टिग्रीन टेक कंपनियां भी प्रदेश में निवेश करने को तैयार हैं। कई विदेशी कंपनियां हरियाणा में निवेश के लिए आगे आ रही हैं।
खरखौदा में कार उत्पादन जल्द
सीएम ने कहा कि आईएमटी खरखौदा में मारुति द्वारा उत्पादन प्लांट बनाया जा रहा है। 800 एकड़ के इस प्लांट पर 18 हजार करोड़ रुपए का निवेश होगा। उन्होंने कहा कि प्लांट के पहले चरण का उदघाटन जल्द होगा। इसी तरह से सुजुकी इंडिया द्वारा खरखौदा में 100 एकड़ भूमि पर दुपहिया वाहनों का प्लांट लगाया जाएगा। रोहतक आईएमटी में फुटवियर पार्क भी बनेगा और यहां इलेक्ट्रिक वाहन पार्क भी सरकार स्थापित करेगी।
जुलाना सहित प्रदेश में 10 नई आईएमटी बनेंगी
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि हरियाणा सरकार 10 नई आईएमटी (औद्योगिक मॉडर्न टाउनशिप) स्थापित करेगी। इनमें से एक आईएमटी जींद जिला के जुलाना में बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में दो-दो गो-अभ्यारण्य खोले जाएंगे। गोशालाओं के लिए सरकार ने 216 करोड़ रुपये के अनुदान को मंजूरी दी है। सीएम ने कहा कि महिलाओं को प्रत्येक माह एक अतिरिक्त विशेष अवकाश दिया जाएगा। नशे के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के जनप्रतिनिधियों व पंच-सरपंचों का भी सहयोग सरकार लेगी। साथ ही, उन्होंने किन्नू की फसल भी एमएसपी पर खरीदने का ऐलान किया।
विकास में अहम साबित होंगे ये प्रोजेक्ट
-आईएमटी सोहना में एम्प्रेस ग्रुप को दी गई 178 एकड़ जमीन
-225 एकड़ में बनेगा करनाल का मेडिकल डिवाइस पार्क
-रोहतक आईएमटी में फुटवियर पार्क का होगा विस्तार
-आईएमटी रोहतक में ही इलेक्ट्रिक वाहन पार्क भी बनेगा