For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Budget Session 2025:  हरियाणा में 70 साल से अधिक के बुजुर्गों को पांच लाख तक मुफ्त उपचार सुविधा

01:29 PM Mar 07, 2025 IST
haryana budget session 2025   हरियाणा में 70 साल से अधिक के बुजुर्गों को पांच लाख तक मुफ्त उपचार सुविधा
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 7 मार्च

Advertisement

Haryana Budget Session 2025: हरियाणा में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को सालाना पांच लाख रुपये तक मुफ्त उपचार योजना को राज्य में लागू कर दिया है। अक्तूबर-2024 से अभी तक इस योजना के तहत 8 हजार 43 बुजुर्गों को 16 करोड़ रुपये के मुफ्त उपचार की सुविधा मिली है। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक उपचार की सुविधा भी दी जा रही है।

विधानसभा में राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में का कि 1 लाख 80 हजार से 3 लाख रुपये तक सालाना आय वाले परिवारों को 1500 रुपये के सालाना अंशदान पर यह सुविधा सरकार दे रही है। अभी तक 18 लाख 80 हजार लोगों ने 2 हजार 494 करोड़ रुपये से अधिक की चिकित्सा सुविधा ली है। चुनावी घोषणा-पत्र के तहत नायब सरकार 18 अक्तूबर, 2024 से ही किडनी के सभी रोगियों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा दे चुकी है। 20 जिला अस्पतालों के अलावा करनाल, नूंह, रोहतक और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा उपलब्ध है।

Advertisement

फरीदाबाद में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रख चुके हैं। 500 बिस्तरों वाले इस मेडिकल कॉलेज पर 625 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सरकार ने सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य को दोहराते हुए कहा कि सरिसा में संत सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन हो चुका है। वर्तमान में राज्य में 15 मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं और 11 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य जारी है।

करनाल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का काम पूरा हो चुका है। यह जल्द ही ऑपरेशनल होगा। कुरुक्षेत्र में देश के पहले श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय में 2020 से अभी तक 53 चिकित्सक आयुर्वेद में एमडी कर चुके हैं। पंचकूला के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में ओपीडी और बीएएमएस की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। नारनौल के पट्टीकरा में बाबा खेता नाथ सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज में भी बीएएमएस की 30 सीटों के तीसरे बैच के लिए एडमिशन किए हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement