For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana BPL Families : हरियाणा के बीपीएल परिवारों को मिला झटका, महीने में एक ही लीटर मिलेगा सस्ता तेल

06:07 PM Jul 09, 2025 IST
haryana bpl families   हरियाणा के बीपीएल परिवारों को मिला झटका  महीने में एक ही लीटर मिलेगा सस्ता तेल
Advertisement

चंडीगढ़, 9 जुलाई (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Advertisement

Haryana BPL Families : हरियाणा में करीब 47 लाख बीपीएल परिवारों को पिछले दिनों सरकार द्वारा दिया गया झटका आगे भी जारी रहेगा। पिछले दिनों खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा राशन डिपो के जरिये गरीबों को दिए जाने वाले सरसों के तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। प्रदेशभर में इसका विरोध हो रहा है। विपक्षी दलों के विरोध के अलावा गरीब परिवारों में भी इस बढ़ोतरी से नाराजगी है।

विवाद के बीच अब खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने स्पष्ट किया है कि दो लीटर तेल लेने पर बढ़ी हुई कीमतें ही देनी होंगी। साथ ही, उन्होंने गरीब परिवारों को विकल्प दिया है – अगर बीपीएल परिवार महीने में केवल एक ही लीटर सरसों का तेल लेते हैं तो उन्हें 30 रुपये देने होंगे। यहां बता दें कि इससे पहले गरीब परिवारों को 20 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से महीने में दो लीटर सरसों का तेल मुहैया करवाया जाता था।

Advertisement

पिछले दिनों विभाग की ओर से सभी जिलों के अधिकारियों को पत्र जारी करके कहा था कि बीपीएल परिवारों से अब दो लीटर सरसों के तेल की कीमत 100 रुपये ली जाए। यानी सरकार ने 20 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर सरसों के तेल के भाव 50 रुपये प्रति लीटर कर दिए हैं। राज्य मंत्री राजेश नागर ने बुधवार को यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि बीपीएल कार्डधारक अगर एक लीटर तेल लेता है तो उसे 30 रुपये ही देने पड़ेंगे।

दो लीटर तेल लेने की सूरत में उनसे 100 रुपये ही लिए जाएंगे। यहां बता दें कि हरियाणा में वर्तमान में 47 लाख से अधिक बीपीएल परिवार हैं। पिछले साल हुए लोकसभा व विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में बीपीएल परिवारों की संख्या सबसे अधिक बढ़ी थी। हालांकि पिछले कुछ महीनों के दौरान सरकार ने 6 लाख से अधिक परिवारों के नाम बीपीएल सूची से काटे भी हैं। विपक्ष द्वारा बीपीएल कार्ड काटने का विरोध भी किया जा रहा है। बढ़ी हुई संख्या के बाद बीपीएल परिवारों की संख्या बढ़कर 52 लाख 50 हजार तक पहुंच गई थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement