मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Board 12th Result सोनीपत की करीना प्रदेशभर में दूसरे स्थान पर रही

03:17 PM May 13, 2025 IST

हरेंद्र रापड़िया/हप्र

Advertisement

सोनीपत, 13 मई 
सोनीपत के गांव भैरा-बांकीपुर निवासी सामान्य परिवार की बेटी करीना ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के कॉमर्स संकाय में प्रदेशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। करीना की इस शानदार उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। करीना ने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं और अब उनका अगला लक्ष्य यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त करना है।

Advertisement

कड़ी मेहनत और संकल्प का परिणाम

करीना ने अपनी सफलता का श्रेय नियमितता, संयम और सोशल मीडिया से दूरी को दिया। उन्होंने बताया कि वह स्कूल के समय के अलावा प्रतिदिन लगभग 5 घंटे सेल्फ स्टडी करती थीं। उनका कहना है, “पढ़ाई में सफलता के लिए निरंतरता और अनुशासन जरूरी हैं। मैंने हमेशा अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता दी और कभी किसी तरह का समझौता नहीं किया।”

परिवार और शिक्षकों का सहयोग

करीना के पिता दीपक, जो एक मेडिकल स्टोर संचालक हैं, और उनकी माता राजेश देवी, जो गृहिणी हैं, करीना की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। करीना ने बताया कि उनका परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा रहा और इस उपलब्धि में उनके माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान है।

करीना के बड़े भाई कान्हा और बहन दिव्या भी कॉमर्स संकाय से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं, जो कि एक और प्रेरणा का स्रोत बने हैं।

आगे का लक्ष्य - यूपीएससी

करीना ने आगे बताया, “मेरे लिए यह सिर्फ एक शुरुआत है। मेरा अगला लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा पास करना है। मैं अपने देश के लिए कुछ बड़ा करना चाहती हूं और इसके लिए पूरी मेहनत से तैयारी करूंगी।”

विद्यालय का योगदान

करीना ने अपनी पढ़ाई रचना वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मनौली से की है। विद्यालय के शिक्षकों ने करीना की मेहनत और समर्पण को सराहा और उनके परिवार का भी आभार व्यक्त किया। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि करीना की सफलता से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलती है।

Advertisement