मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

haryana bjp: संगठनात्मक चुनावों के लिए बनाए जिला चुनाव अधिकारी

04:31 AM Dec 23, 2024 IST
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली।

haryana bjp election : चंडीगढ़, 22 दिसंबर (ट्रिन्यू)
भाजपा ने संगठनात्मक चुनावों की कवायद तेज कर दी है। संगठन के चुनावों को लेकर जिला चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की है। वहीं विधानसभा क्षेत्रवार भी वरिष्ठ नेताओं को नियुक्त करके उन्हें वर्करों के साथ बैठक करने को कहा है। सोमवार और मंगलवार को हलकों के इंचार्ज सभी नब्बे हलकों में बैठकें करके पार्टी को अपनी रिपोर्ट देंगे। हलकावार होने वाली बैठकों में जिला व मंडल प्रधान को लेकर फीडबैक जुटाया जाएगा।

Advertisement

पार्टी की प्रदेश चुनाव अधिकारी व प्रदेश महामंत्री डॉ़ अर्चना गुप्ता ने ये नियुक्तियां की हैं। पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा को पंचकूला, पूर्व कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर को अंबाला, पूर्व परिवहन मंत्री असीम गोयल को यमुनानगर, पूर्व सहकारिता मंत्री डॉ़ बनवारी लाल को कुरुक्षेत्र, रवि बतान को कैथल, पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को करनाल का चुनाव प्रभारी बनाया है।

सोनीपत में अशोक गुर्जर चुनाव प्रभारी व प्रदीप जैन सह-प्रभारी होंगे। इसी तरह जींद में पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन को चुनाव इंचार्ज लगाया है। रोहतक में संदीप जोशी, झज्जर में पूर्व मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि, सिरसा में जवाहर सैनी तथा हिसार में पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा को चुनाव इंचार्ज लगाया है। सीमा त्रिखा के साथ हिसार में सुनीता दांगी सह-प्रभारी होंगी।

Advertisement

फतेहाबाद में आशा खेदड़, भिवानी में संजय सिंह, चरखी दादरी में राजबाला एडवोकेट, रेवाड़ी में पूर्व कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल, महेंद्रगढ़ में पूर्व मंत्री डॉ़ कमल गुप्ता, नूंह में धुमन सिंह किरमिच व पलवल में रामअवतार वाल्मीकि चुनाव प्रभारी होंगे।
गुरुग्राम में पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता को चुनाव प्रभारी व राहुल राणा को सह-प्रभारी लगाया है। इसी तरह फरीदाबाद में पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावता को प्रभारी व प्रवीन जैन को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। डॉ़ अर्चना गुप्ता ने पार्टी के 45 वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा क्षेत्रवार इंचार्ज बनाया है। एक नेता को दो-दो हलकों की कमान सौंपी है। हलका प्रभारी सोमवार व मंगलवार यानी 23 व 24 दिसंबर को बैठकें करेंगे।

लोहारू व बवानीखेड़ा हलके में झज्जर जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान बिरधाना, शाहाबाद व पिहोवा में पूर्व विधायक डॉ़ पवन सैनी, भिवानी व तोशाम में पूर्व मंत्री डॉ़ बनवारी लाल, कालांवाली व डबवाली में अजय बंसल, महेंद्रगढ़ व नारनौल में पूर्व मंत्री अभय सिंह यादव, पुंडरी व नीलोखेड़ी में अमरपाल राणा, रादौर व यमुनानगर में पूर्व मंत्री असीम गोयल, कालका व पंचकूला में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ को इंचार्ज बनाया है।

नारायणगढ़ व मुलाना हलके के लिए पूर्व मंत्री कंवर पाल गुर्जर, एनआईटी व होडल के लिए गोपाल शर्मा, बहादुरगढ़ व बादली के लिए जवाहर सैनी, बाढ़डा व दादरी के लिए पूर्व मंत्री जयप्रकाश दलाल, अंबाला कैंट व अंबाला सिटी के लिए पूर्व स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, जींद व बरवाला के लिए प्रदीप जैन, कलानौर व महम के लिए पूर्व मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि, जगाधरी व असंध के लिए यमुनानगर के निवर्तमान मेयर मदन चौहान, बड़खल व तिगांव के लिए बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा तथा खरखौदा व गोहाना हलके लिए प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली को जिम्मा सौंपा है।

सोहना, लाडवा का जिम्मा कटारिया को

पार्टी ने बादशाहपुर व सोहना हलके का जिम्मा वरिष्ठ नेता राजकुमार कटारिया को सौंपा है। टोहाना व फतेहाबाद के लिए जुलाना से प्रत्याशी रहे योगेश बैरागी, लाडवा व थानेसर के लिए रामअवतार वाल्मीकि, पानीपत ग्रामीण व पानीपत सिटी के लिए रामेश्वर चौहान, बावल व कोसली के लिए वरुण श्योराण, रतिया व रानियां के लिए विकास दहिया, सफीदों व उचाना कलां के लिए विरेंद्र गर्ग, घरौंडा व सोनीपत के लिए विशाल सेठ, कलायत व कैथल के लिए एडवोकेट वेदपाल, झज्जर व बेरी के लिए शंकर धुप्पड़, नारनौंद व हांसी के लिए श्रीनिवास गोयल तथा बल्लभगढ़ व पुन्हाना के लिए संजय सिंह को इंचार्ज बनाया है।

नांदल को इसराना व समालखा का दायित्व

वरिष्ठ नेता सतीश नांदल को समालखा व इसराना हलके का प्रभारी बनाया है। पटौदी व गुरुग्राम में पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावता, हथीन व पलवल में संदीप जोशी, अटेली व नांगल-चौधरी में पूर्व विधायक सीताराम यादव, आदमपुर व उकलाना में सुरेंद्र पूनिया, हिसार व नलवा में आशा खेदड़, गन्नौर व राई में पूर्व मंत्री कविता जैन, नूंह व फिरोजपुर-झिरका में गार्गी कक्कड़, जुलाना व नरवाना में महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन प्रतिभा चौहान, गुहला व सढ़ौरा में मीना चौहान, बरोदा व रेाहतक में राजबाला, गढ़ी-सांपला-किलोई व रेवाड़ी में रेनू डाबला, पृथला व फरीदाबाद में पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, इंद्री व करनाल में सुनीता दांगी तथा सिरसा व ऐलनाबाद में पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल इंचार्ज होंगी।

Advertisement