For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana-Awareness campagin-समालखा के स्कूलों एवं गांवों में चलाया जागरूकता अभियान

04:26 AM Dec 18, 2024 IST
haryana awareness campagin समालखा के स्कूलों एवं गांवों में चलाया जागरूकता अभियान
समालखा के नारायणा राजकीय कन्या स्कूल में मंगलवार को बाल विवाह व बाल मजदूरी के खिलाफ शपथ लेतीं छात्राएं । -निस
Advertisement

Awareness campagin समालखा, 17 दिसंबर (निस)
सामाजिक संस्था एमडीडी आॅफ इंडिया द्वारा शिक्षा विभाग के तत्वावधान में समालखा खंड के गांव नारायणा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बाल यौन दुर्व्यवहार, बाल विवाह एवं बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाल विवाह व बाल मजदूरी मुक्त जिला बनाने को लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तहसील कैंप, शकुंतला पब्लिक स्कूल में भी जागरूकता कार्यक्रम किये गए। इस मौके पर स्कूली छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने बाल विवाह, बाल मजदूरी व यौन दुर्व्यवहार जैसी कुरूतियो को मिटाने की शपथ ली।
समाजसेवी संस्था एमडीडी आॅफ इंडिया के जिला समन्वयक संजय कुमार ने कहा कि बाल विवाह, यौन दुर्व्यवहार एवं बाल मजदूरी तीनों ही एक गंभीर समस्या है तथा इन सभी बाल अपराधों को खत्म करने के लिए एमडीडी ऑफ इंडिया संस्था लगातार प्रयास कर रही है।
Awareness campagin स्कूल प्रिंसिपल कैलाश कुमार ने कहा कि बाल विवाह के कारण लड़कियों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिससे उनका शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक तथा आर्थिक विकास नहीं हो पाता।
इस अवसर पर सामुदायिक कार्यकर्ता दीपिका, अध्यापक नरेश, राकेश, धर्मपाल, प्रियंका, पूजा, गीता, राजबीर, मनीष, सीमा, विजय पाल, सुनीता, ममता भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement